15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social: आदिवासी दिवस पर होगा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

लोक गीत, लोक नृत्य तथा लोक संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Social: आदिवासी दिवस पर होगा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

Social: आदिवासी दिवस पर होगा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

छिंदवाड़ा. अजाक्स कार्यालय में रविवार को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाने को लेकर कर्मचारी, अधिकारी संगठन एवं समाजिक संगठनों की बैठक सतीष गुडाने की अध्यक्षता में हुई। आदिवासी दिवस पर गोंडी परंपरा एवं रीति-रिवाज के अनुसार बादल भोई, मंगल भवन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम सुबह 9 बजे से किया जाना सुनिश्चित किया गया। तत्पश्चात रानी दुर्गावती चौक खजरी में आदिवासी रीति-रिवाज एवं परंपरा अनुसार सप्तरंगी ध्वजा फहराने तथा बड़ा देव की पूजा उपरांत आदिवासी समाज के कोरोना योद्धाओं का सम्मान, स्पोट्र्स एवं एथालेटिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले युवा खिलाडिय़ों का सम्मान तथा आदिवासी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही आदिवासी पारंपरिक वेश-भूषा के साथ आदिवासी वाद्य यंत्रों का उपयोग करते हुए आदिवासी लोक गीत, लोक नृत्य तथा लोक संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से सर्व आदिवासी सामाजिक तथा कर्मचारी, अधिकारी संगठनों ने सहमति देते हुए अपनी-अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में एसबी युवनाती (अजाक्स) एवं आकाश संगठन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त रमेश उइके, बालाराम परतेती, सतीष गोडाने, अजय धुर्वे सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।