
Sonpur's PM housing is a model in the state
छिंदवाड़ा. इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर निगम छिंदवाड़ा के स्वच्छता प्रयासों की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी। जब कार्वी की टीम छिंदवाड़ा पहुंची तो तीन दिन की स्वच्छता परीक्षा सात दिन तक चली। सवा दो लाख की आबादी वाले इस शहर ने अपनी जागरुकता से हर परीक्षा पास की।
तीन स्तरों पर हुई इस परीक्षा की तैयारी निगम ने गत सितम्बर माह से शुरू कर दी थी। 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े में ही निगम ने स्वच्छता की ओर अपनी चाल तेज कर दी। 16 अक्टूबर से शुरू हुए साप्ताहिक स्वच्छता प्लान से शहरी क्षेत्र में रहने वाले हर नागरिक को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। बच्चों ने स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सफाई के महत्व को प्रदर्शित किया। पूरे स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा और उनके बढ़ते हुए कदम का चित्र चहुंओर दिख रहा था। मुन्ना भाई एमबीबीएम फिल्म के सफाई कर्मचारी मकसूद ने महात्मा गांधी के रूप में शहर के फव्वारा चौक पर खुद कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कर्मचारियों के बच्चों ने भी स्वच्छता के लिए मोर्चा सम्भाल लिया। गुलाब लेकर बढ़ते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने तोतली जुबान से दुकानदारों को गुलाब का फूल देते हुए सफाई रखने का आग्रह किया। अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर स्वच्छता का सबक याद कराया। तो वहीं सफाई कर्मचारियों ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में जी जान लगा दी। घरों के सामने ही कचरे का पृथक्करण कर लोगों को गीले और सूखे कचरे का भेद समझाया। शहर के गली-गली में गाना बजाते हुए ऑटो वाहन में कचरा इकट्ठा जुटाया।
पीएम आवास से भी किया शहर का नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना छिंदवाड़ा में एक मॉडल के रूप में स्थापित हो चुकी है। इस बात को हाल ही में भोपाल से आए चीफ इंजीनियर ने भी कहा। पीएम आवास के अंतर्गत शहर में तीन प्रकार के मकान बनाए जाए रहे हैं और तीनों में ही छिंदवाड़ा प्रदेश के टॉप शहरों में शामिल है। ११३१ एफोर्डेबल हाउस सबसे पहले बनाकर सरकार से शाबासी ले चुके छिंदवाड़ा ने सभी का आवंटन भी कर दिया है।
Published on:
03 Apr 2018 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
