छिंदवाड़ा. कटनी का 500 करोड़ का हवाला कांड उजागर करने वाले और आक्रमक कार्यशैली के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहने वाले एसपी गौरव तिवारी के निशाने पर अब छिंदवाड़ा का माफिया होगा। उन्होंने कमान सम्भालते ही साफ कर दिया है कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है।