28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई पारी के लिए  टीम तैयार कर रहा सिंघम 

एसपी गौरव तिवारी कप्तानी सम्भालने के बाद टीम को तैयार करने में जुट गए हैं। टीम में महिला पुलिस अधिकारियों को तबज्जो दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rajendra Sharma

Jan 18, 2017

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. अपनी आक्रमण कार्यशैली के लिए चर्चित एसपी गौरव तिवारी छिंदवाड़ा की कप्तानी सम्भालने के बाद टीम को तैयार करने में जुट गए हैं। वे चौकी-थानों का निरीक्षण करने के साथ रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों का आधी रात जायजा लेकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम (जिले के थाना प्रभारियों) की बुधवार को मैराथन मीटिंग ली। साथ ही आठ चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। वे अपनी टीम में महिला पुलिस अधिकारियों को तबज्जो दे रहे हैं।
कटनी के 500 करोड़ रुपए के हवालाकांड का खुलासा करने और जांच के दौरान ही उनका स्थानांतरित कर दिया गया था। इसकों लेकर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन इसी। इससे एसपी गौरव तिवारी राष्ट्रीयस्तर पर सुर्खियों में आए हैं। उन्हें उनके प्रशंसक सिंघम की संज्ञा देते हैं।


जुआ, सट्टा और अवैध शराब बिक्री बंद

बुधवार को छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में नवागत एसपी गौरव तिवारी ने पहली क्राइम मीटिंग ली। 23 थाना और 17 पुलिस चौकी के प्रभारियों को तीखे लहजे में कहा आज अवैध कामों का अंतिम दिन होना चाहिए। कल से मैं कार्रवाई करूंगा। पहले अधिकारी सस्पेंड किए जाएंगे फिर माफिया पर गाज गिरेगी।


नवागत एसपी गौरव तिवारी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों की देर शाम तक मीटिंग ली। जुआ, शराब और अन्य अवैध काम तत्काल बंद कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कल से मैं स्वयं मैदान में उतरकर कार्रवाई करूंगा, जिस थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध काम होंगे, वहां का प्रभरी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।


इन्हें सौंपी चौकियों की जिम्मेदारी
जुन्नारदेव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षण महेन्द्र भगत को अम्बाडा चौकी की कामना सौंपी गई है। इसी तरह देहात थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षण सुन्दरलाल पवार को बड़चिचौली चौकी, कोतवाली थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षण तरुण सिंह मरकाम को नादनवाड़ी चौकी, कोतवाली थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षण निशा निवास्तव को धनौरा चौकी, चौरई थाने में पदस्थ उपनिरीक्षण संगीता चौधरी को डुगरिया चौकी, परासिया थाने में पदस्थ उपनिरीक्षण कविता नागवंशी को न्यूटन चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह देहात थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षण प्रदीप लोधी को कपुर्दा और पाढुर्ना थाने में पदस्थ जागृति साहू को उमरानाला चौकी प्रभारी बनाया है।

ये भी पढ़ें

image