
,
छिंदवाड़ा. डेनियलसन डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में पीजी कॉलेज आउटडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच शासकीय कॉलेज हर्रई एवं शासकीय पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया। हर्रई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 109 रन बनाए। पीजी कॉलेज की तरफ से संजय और विवेक ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी पीजी कॉलेज ने लक्ष्य आसानी से पा लिया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच डीडीसी कॉलेज व कला एवं वाणिज्य कॉलेज पांढुर्ना के मध्य खेला गया। इसमें डीडीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 241 रन बनाए। टीम की तरफ से मानव शर्मा ने शानदार 109 रन व अंचित ने 50 रन का योगदान दिया। पांढुर्णा की ओर से रितेश ने तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी पांढुर्णा कॉलेज मात्र 164 रन ही बना सकी। डीडीसी की ओर से मानव शर्मा ने 4 विकेट लिए। प्रतियोगिता में मुकेश सोनी, डॉ. गेंद लाल विश्वकर्मा, डॉ. प्रदीप पटवारी, जेपी साहू सहित अन्य का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रवि दीक्षित, मनीष बंदेवार सहित अन्य ने निभाया। संगठन सचिव शरद स्टीफन ने बताया कि मंगलवार को परासिया कॉलेज एवं बिछुआ कॉलेज के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच एवं प्रथम चौरई कॉलेज एवं पीजी कॉलेज के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
तीन घंटे देरी से आई पातालकोट एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस सोमवार को तीन घंटे की देरी से छिंदवाड़ा पहुंची। ट्रेन के छिंदवाड़ा पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे है। वहीं पातालकोट एक्सप्रेस सुबह 9.30 बजे की जगह एक घंटे की देरी से सुबह 10.30 बजे रवाना हुई। ट्रेन की देरी से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
20 Dec 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
