21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SPORTS: बालाजी क्लब ने पीजी कॉलेज को 57 रनों से हराया

यश स्पोर्टिंग ने जीता दूसरा मैच

2 min read
Google source verification
Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया

Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित सांसद कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच बालाजी क्लब व पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए। टीम की तरफ से रजत कडु ने सर्वाधिक 45 रन, राहुल द्विवेदी ने 41 रन व परीक्षित त्रिपाठी ने 41 रन बनाए। पीजी कॉलेज के गेंदबाज नीरज पाल ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी कॉलेज 17.4 ओवर में 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। पीजी कॉलेज के बल्लेबाज गोलू कुमरे ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। बालाजी क्लब के गेंदबाज अनिल कोल्हे ने तीन व यशवंत ने दो विकेट लिए। मैच 57 रनों से बालाजी क्लब ने जीता। मैन ऑफ द मैच रजत कडु को प्रदान किया गया। दूसरा मैच यश स्पोर्टिंग व गोल्डन क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन क्लब ने 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 95 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक संदीप कराडे ने 17 रन व संदीप कुशवाह 15 रन ने बनाए। यश स्पोर्टिंग के गेंदबाज श्रांत चन्देल, रजत चरपे, प्रणय वर्मा, अनय सिसोदिया ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य को यश स्पोटिंग ने 9 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाज विवेक परते ने नाबाद 40 रन व जितेश सिंग ने नाबाद 27 रन बनाए। मैच यश स्पोर्टिंग ने 9 विकेट से जीता।
मैच में अंपायर रूपेश विश्वकर्मा व हिमांशु जायसवाल रहे। थर्ड अंपायर रजत कडु रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व निखिल चोखे रहे। मैच रेफरी असलम खान रहे। कमेंट्रेटर शुभम मण्डराह रहे।


आज का मैच
मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8.30 बजे से एसएएफ फाइटर्स क्लब व सर्कुलर क्लब के मध्य एवं दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब व सप्तऋषि बडक़ुई के मध्य खेला जाएगा।