
Sports: फ्रेंड्स क्लब ने सतपुड़ा सिंघम को 5 विकेट से हराया
छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित डीसीए क्रिकेट चैम्पियनशिप में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच विद्या भूमि क्लब व छिंदवाड़ा ग्रामीण टीम के बीच हुआ। विद्या भूमि ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से शेख इध्रीश ने 55 रन, सेजल भादे ने 53 रन, पुष्कर विश्वकर्मा ने 38 रन का योगदान हुआ। छिंदवाड़ा ग्रामीण के गेंदबाज विशाल ने चार व प्रकाश ने तीन विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिंदवाड़ा ग्रामीण टीम 16 ओवर में 75 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम की तरफ से करन ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। विद्या भूमि के गेंदबाज मोनू, पुलकित, अनिकेत और निखिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। विद्या भूमि क्लब ने मैच 134 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में अंपायर पवन गवाने, मोहित श्रीवास एवं स्कोरर डीके रॉय चौधरी रहे।
आज फाइनल मैच
सोमवार को फाइनल मैच विद्या भूमि एवं परासिया के यूनिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।
Published on:
15 Jan 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
