
Anganwadi Center
छिंदवाड़ा/ महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत जिले में मॉडल बनाए गए 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारम्भ बुधवार को होगा। जिला मुख्यालय पर खजरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को इसके लिए चुना गया है। इसके अलावा अन्य सभी विकासखंडों में भी एक-एक केंद्र को उन्नत कर बाल शिक्षा केंद्र के रूप में बदला गया है। यहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चे खेल-खेल में शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन ने इस केंद्रों को बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बाल शिक्षा केंद्र के रूप में उन्नत किया है। इसके लिए विषय सूची भी बनाई गई है। पूरे प्रदेश में एक साथ 313 केंद्रों का शुभारम्भ होगा। दोपहर को दो बजे सभी केंद्रों में समारोहपूर्वक आयोजन होंगे।
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वस्थ पोषित, मनो-सामाजिक और भावनात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शिक्षा दी जाएगी। उन्हें अनुकूल वातावरण में देखरेख, स्वास्थ्य, पोषण, खेलकूद और प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियां मिल सकें, इसके लिए निश्चित अवधि में नियमित कार्यक्रम होंगे। आयु के अनुसार वार्षिक पाठ्यक्रम, शिशु विकास कार्ड, प्री-प्राइमरी से प्राइमरी शिक्षा में प्रवेश कार्ड, सुरक्षित व पर्याप्त स्थान, स्वच्छ व साफ-सुथरा परिवेश, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गई है।
प्रत्येक विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र
महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि जिले के हर विकासखंड से एक आंगनबाड़ी केंद्र को चुना गया है। अमरवाड़ा विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र हिवरासानी, चौरई के आंगनबाड़ी केंद्र तुंगसी, जामई के आंगनबाड़ी केंद्र घोड़ावाड़ीखुर्द झरना, छिंदवाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र खजरी, तामिया के आंगनबाड़ी केंद्र मरकाढ़ाना, परासिया के आंगनबाड़ी केंद्र खेडूढाना, पांढुर्ना के आंगनबाड़ी केंद्र लेंडोरी, बिछुआ के आंगनबाड़ी केंद्र गोनी, सौंसर के आंगनबाड़ी केंद्र सावंगा, मोहखेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र इकलबिहरी और हर्रई के आंगनबाड़ी केंद्र हड़ाई का चयन कर मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
Published on:
28 Aug 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
