29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

live: छात्रसंघ चुनाव के आए नतीजे: पीजी और डेनियलसन में अभाविप ने लहराया परचम

गल्र्स कॉलेज में भी अभाविप ने मारी बाजी

2 min read
Google source verification
Abvp

एबीवीपी

छिंदवाड़ा. दिनभर चले छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी के बाद शाम पांच बजे से ही नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शहर के पीजी और डेनियलसन में अभाविप ने परचम लहराया है। वहीं गल्र्स कॉलेज में भी अभाविप ने बाजी मार ली। छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने के बाद सफल रहे छात्र संगठनों में खुशी की लहर है। चुने गए पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहनाने के साथ एक-दूसरे को बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया है। जश्न मनाया जा रहा है। मिठाई बांटी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग के तय चुनावी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तरह सोमवार को जिले कॉलेजों में कक्षा छात्रसंघ चुनाव मतदान, मतगणना एवं शपथ ग्रहण हुआ। इसी के साथ कॉलेज में विद्यार्थियों को कक्षा प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव मिल गए हैं।

की थी विशेष तैयारी

ज्ञात हो कि पिछले एक पखवाड़े से छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी बनी हुई थी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही छात्राओं को अभाविप और एनएचयूआई के पदाधिकारी रिझाने लगे थे। उधर, सभी कॉलेजों में तमाम तैयारियों की गई थीं। कॉलेजों में प्रशासन द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की थी। कक्षा प्रतिनिधि के लिए सफेद मतपत्र का प्रयोग मतदाता ने किया तो वहीं चारों पदाधिकारियों के पदों के चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र थे।

पुलिस रही चौकस

छात्र संघ चुनाव के लिए पुलिस व्यवस्था भी सख्त थी। दरअसल, जिले में सात कॉलेजों को संवेदनशील घोषित किया गया था। सुबह के वक्त पीजी कॉलेज में नारेबाजी की स्थिति बनी थी, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था। पूरे दिन पुलिस की विशेष नजर रही। ज्ञात हो कि जिले के पीजी कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, शासकीय कॉलेज परासिया, शा. कॉलेज सौंसर, शासकीय कॉलेज जुन्नारदेव, शा. कॉलेज दमुआ, डेनियलसन कॉलेज को अलग-अलग कारणों से संवदेनशील घोषित किया
गया था। जिले के सभी शासकीय कॉलेजों के सामने पुलिस बल सुबह से तैनात था। बाहरी व्यक्ति को कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। पुलिस वाहनों की गश्त लगातार जारी रही।