17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल की अव्यवस्थाओं की मीडिया से शिकायत करना छात्रों को पड़ा भारी, गुस्साई मैडम ने बच्चों को बेरहमी से पीटा

शिकायत किए जाने से गुस्साई स्कूल शिक्षिका ने बच्चों के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद छात्रों के परिजन ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया।

2 min read
Google source verification
News

स्कूल की अव्यवस्थाओं की मीडिया से शिकायत करना छात्रों को पड़ा भारी, गुस्साई मैडम ने बच्चों को बेरहमी से पीटा

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले अमरवाड़ा के कुदवारी माध्यमिक स्कूल में छात्रों को स्कूल की अव्यवस्थाओं और अनियमितता के संबंध में मीडिया को जानकारी देना भारी पड़ गया। शिकायत किए जाने से गुस्साई स्कूल शिक्षिका ने बच्चों के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। इधर, बच्चों के साथ मारपीट किए जाने के बाद उनके परिजन भी खासा नाराज हुए। कई परिजन तो विरोध स्वरूप स्कूल भी पहुंचे और वहं जमकर हंगामा किया।

मामले को लेकर शिक्षिका की पिटाई का शिकार हुए स्कूली बच्चों के परिजन का आरोप है कि, मीडिया द्वारा जब बच्चों से स्कूली पढ़ाई के संबंध में सवाल किया गया था, तो बच्चों ने वहीं बताया जो स्कूल में होता है। बच्चों ने शिक्षिका द्वारा पढ़ाई में बरती जा रही लापरवाही, पढ़ाई न कराने और स्कूल की अव्यवस्थाओं के संबंध में ही मीडिया से शिकायत की थी। अपनी इस गलती और कमियों पर शर्मिंदा होने के साथ उनमें सुधार करने के बजाय नाराज प्रधानपाठिका ने बच्चों की पिटाई कर दी। यही नहीं, उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया। एक छात्र और छात्रा की तो ऐसी पिटाई की गई है, कि उनके हाथ पैरों में सूजन आ गई है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर ये राज्य, एक साथ SIMI, JMB, SUFA, IS समेत कई संगठन यहां एक्टिव


अधिकारियों ने मामला शांत कराया

परिजनों द्वारा स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलने पर संकुल प्राचार्य समेत बीएसई मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया। इसके साथ ही, अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई और पंचनामा बनाकर कार्रवाई पूरी की। वहीं, दूसरी तरफ मामले में पालक और ग्रामीणों ने शिक्षिका द्वारा बच्चों से मारपीट करने, स्कूल समय से नहीं आने, पढ़ाई न कराने, स्कूल की अव्यवस्थाओं आदि के संबंध में शिकायत की है। साथ ही, शिक्षिका को निलंबित कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो