
TALENT: लिंगा के शिवम फिर टॉप पर, नीट में ऑल इंडिया 206वां रैंक
छिंदवाड़ा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने मेडिकल में दाखिले के लिए नीट परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। इसमें छिंदवाड़ा के लिंगा ग्राम के 18 वर्षीय शिवम राउत ने ऑल इंडिया ओबीसी कैटेगरी में 206वां रैंक और ऑल इंडिया कैटेगरी में 857वीं रैंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया। बड़ी बात यह है कि शिवम ने यह उपलब्धि पहले ही प्रयास में हासिल की है। शिवम ने इससे पहले भी जिले, ग्राम, माता-पिता और स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने 10वीं में 98.8 प्रतिशत एवं 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। शिवम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की। हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ भी ध्यान दिया। इस दौरान खेलकूद, मोबाइल से भी दूरी बनाए रखा। शिवम के पिता रत्नाकर राउत की लिंगा में कपड़े की दुकान है वहीं माता सुनीता राउत गृहिणी हैं। शिवम का एक छोटा भाई है। शिवम को अब एम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में अध्ययन करने का मौका मिलेगा। इस उपलब्धि पर हमने शिवम से चर्चा की।
प्रश्न-नीट परीक्षा में आपको सफलता मिली है। इससे आप खुश हैं?
उत्तर-खुश हूं, लेकिन अगर कोरोना नहीं आता और हमारी कोचिंग ऑफलाइन माध्यम से होती तो शायद परिणाम और बेहतर हो सकता था।
प्रश्न-सफलता पाने के लिए क्या किया?
उत्तर-10वीं पास होने के बाद ही हमारे स्कूल के प्राचार्य ने हमें दिशा दिखाई। उनके वजह से ही मैंने मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए सोचा और तैयारी शुरु कर दी। हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ फोकस किया। कठिन परिश्रम करता रहा। उसी का परिणाम है कि पहले प्रयास में मुझे सरकारी एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा।
प्रश्न-प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाई करते थे?
उत्तर- हर दिन 14 से 15 घंटे पढ़ाई करता था। इस दौरान खेलकूद, टीवी और मोबाइल से दूर रहा। ऑनलाइन पढ़ाई के समय ही मोबाइल का इस्तेमाल करता था। टीवी खाना खाते समय ही थोड़ी देर के लिए देखता था।
प्रश्न-सफलता पाने के लिए परिवार ने कोई दबाव बनाया?
उत्तर-नहीं उन्होंने कभी दबाव नहीं बनाया। बल्कि मुझे कहते थे कि इतनी पढ़ाई मत करो। परिवार और टीचर्स ने हमेशा सपोर्ट किया। यही वजह है कि मैं उपलब्धि हासिल कर सका।
प्रश्न-डॉक्टर क्यों बनना चाहते हैं?
उत्तर- देश को बहुत जरूरत है। देश में डॉक्टरों की बहुत कमी है। कम पैसे में लोगों को हेल्थ फैसिलिटी मिल जाए और गरीबों को निशुल्क इलाज मिल जाए। यही मेरी सोच है।
Published on:
03 Nov 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
