
Talent: कबाड़ से छात्रों ने बना दी यह पक्षी, रही आकर्षण का केन्द्र
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में सोमवार को प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे के मार्गदर्शन एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. ऋ तु शर्मा के नेतृत्व में ईको क्लब के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ‘कबाड़ से जुगाड़’ की प्रदर्शनी भी लगाई गई। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. टिकमणी पटवारी, डॉ. साधना जैन शामिल रही। मंगलवार को परिणामों की घोषणा के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में छात्र धनंजय सोनी द्वारा कबाड़ से बनाई गई मोरनी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही कांच की बोतल में 1 राशियों का उपयोग कर बनाया गया गुलदस्ता लोगों को भाया। अक्षिता के द्वारा कबाड़ से बनाए गए पेन स्टैंड, तनुजा द्वारा कबाड़ से बनाए गए हॉस्पिटल लोगों को पसंद आया। वहीं प्रदर्शनी में तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगाने का संदेश भी दिया गया। श्रद्धा यादव ने कबाड़ से जुगाड़ की प्रदर्शनी में गुलदस्ता बनाया और गीला कचरा सूखा कचरा रखने का संदेश दिया। अंकित एवं विजय द्वारा जिला अस्पताल की प्रदर्शनी बनाई गई। टीना रघुवंशी स्वच्छता पर स्लोगन, मुरली द्वारा लोगन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश, हर्षा यादव के द्वारा बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया। शिवम प्रजापति, शिवानंद दुबे, प्रतिभा गाडरे ने अपने मॉडल से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया। अंत में डॉ. ऋ तु शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब के ललित, दीपिका बंदेवार, नीलेश ब्रम्हने, आनंद वर्मा, चंचलेश डेहरिया सहित अन्य का सहयोग रहा।
Published on:
14 Dec 2021 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
