पुलिस अधीक्षक जीके पाठक ने बताया कि तामिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर टवेरा क्रमांक एमपी 20 बीए 0576 में देशी प्लेन की 18 पेटी,मसाला की एक पेटी और जिप्सी अंग्रेजी शराब की 8 मिलाकर 27 पेटी शराब जब्त की है। जिसमें कुल 243 लीटर शराब बताई जा रही है। जिसकी कीमत सवा लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार शराब होशंगाबाद पिपरिया से छिंदवाड़ा बेचने के लिए लाई जा रही थी। एसपी बताते हैं कि शराब की तस्करी महिला द्वारा कराई जा रही थी। लेकिन तामिया पुलिस सिर्फ एक ही आरोपी मंगल सिंह राठौर निवासी छिंदवाड़ा की गिरफ्तारी बता रही है। फिलहाल पुलिस महिला का नाम गोपनीय रख रही है। पुलिस ने 34,2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।