27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडरपास बनाने में तकनीकी खामियां, हो सकता बड़ा हादसा

खारी वार्ड से होकर जूना पांढुर्ना की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक को अंडर पास का निर्माण पूरा होने से पहले ही रेल विभाग ने बंद कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Underpass

Underpass

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. खारी वार्ड से होकर जूना पांढुर्ना की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक को अंडर पास का निर्माण पूरा होने से पहले ही रेल विभाग ने बंद कर दिया। अंडर पास से किसान गुजर जरूर रहे हैं, लेकिन यहां तकनीकी खामियों की वजह से हादसे की आशंका है। पुलिया के पास किसान की जमीन को अधिग्रहित नहीं किया जा सका। रेलवे यहां अंधा मोड़ बनाकर किसानों के लिए रास्ता तैयार कर रही है। किसानों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि अंधे मोड़ के हादसे की आशंका रहेगी। यहां से रोजाना आना जाना करने वाले दिगंबर भांगे, महेश कोल्हे, वसंतराव ,श्याम बारई ने बताया कि पुलिया से बैलगाडिय़ों का आवागमन खतरे वाला साबित हो रहा है। पिछले दिनों एक ओवरलोड टेम्पो ऊंचाई नहीं चढ़ पाया और पीछे की ओर तेजी से उतर गया।
अंधा मोड़ खतरनाक
&एक ओर से वाहन तेज गति से ऊपर चढ़ेंगे जहां मोड़ बनाया जा रहा है। यहां सामने से आने वाले वाहन चालकों के साथ टक्कर होने की आशंका रहेगी। जान -माल का नुकसान होगा। हम सभी किसान डीआरएम से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।
दिगंबर भांगे, किसान
रात में पैदल जाने में डर
& बारिश में पुलिया के नीचे पानी भर जाता है। दुपहिया वाहन चालक तो पुलिया से गुजर जाते है ,लेकिन पैदल जाने वाले किसानों को सांप व जहरीले जीव जंतुओं का खतरा सताता है। रात के अंधेरे में डर लगता है।
महेश कोल्हे, किसान
निर्माण अधूरा, रास्ता बंद
&अभी रास्ता पूरी तरह से बना भी नहीं है और रेल विभाग ने रेलवे फाटक बंद कर दिया है। खेत से फसल काटकर घर जाने वाले किसानों के लिए बैलगाड़ी चढ़ाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं । रेलवे को फाटक खोलना चाहिए।
वसंतराव, किसान