
The Artist: दो दिवसीय संगीत समारोह में अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे प्रस्तुति
छिंदवाड़ा. साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित छिंदवाड़ा जिले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा बसन्त पंचमी की पूर्व संस्था पर दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह सुर बसन्त का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी को सतपुड़ा लॉ कॉलेज हॉल में किया जाएगा। संस्था के संयोजक राकेश ‘राज’ ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार शहर के कलाप्रेमियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। आमंत्रित कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायिका विदुशी मंजूषा पाटिल गायन प्रस्तुत करेंगी, साथ ही पद्मश्री पण्डित विजय घाटे तबला वादन तथा हारमोनियम संगत श्रीकांत पिसे प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय इस शास्त्रीय संगीत समारोह में प्रथम दिवस जिले की उभरती प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसमें शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य आदि शामिल है। इस अवसर पर युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के पदाधिकारी रविन्द्र चौरासे, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, पंकज बोंडे, अमित सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव एवं अन्य द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कलाप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र मिश्रा राही, अनिल ताम्रकार के संरक्षण में संपन्न होगा।
Published on:
19 Jan 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
