
स्कूल में मंत्री के सेवा सत्कार में लगे सीईओ ने बच्चों के साथ कर दिया ऐसा...
छिंदवाड़ा . गणतंत्र दिवस पर शासकीय मिडिल स्कूल परतला में आयोजित विशेष भोज में बच्चों तथा अतिथियों की व्यवस्था में भेदभाव नजर आया। स्कूली बच्चों को सामान्य भोजन परोसा गया, वहीं मंत्री, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के लिए अलग से विशेष भोज था। इतना ही नहीं स्कूल की प्रधानपाठक को भी इस आयोजन से दूर रखा गया। खानापूर्ति के लिए मात्र आठ बच्चों को इसमें शामिल किया गया।
स्कूली बच्चों और वीआईपी को अलग-अलग तरह के पकवान खिलाने के बर्ताव से जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठने लगे हंै। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पर्व के मौके पर प्रतिवर्ष प्रशासन के निर्देश पर जिले के किसी भी एक स्कूल में स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माध्याह्न भोजन में विशेष भोज तैयार कराया जाता है। जिसमें आमंत्रित अतिथियों तथा गणमान्यों को भोजन कराया जाता है।
गणतंत्र दिवस पर शासकीय मिडिल स्कूल परतला में आयोजित विशेष भोज में बच्चों तथा अतिथियों की व्यवस्था में भेदभाव नजर आया। स्कूली बच्चों को सामान्य भोजन परोसा गया, वहीं मंत्री, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के लिए अलग से विशेष भोज था।
जिला पंचायत सीईओ रोहित सिंह के मार्गदर्शन पर इस बार शासकीय मिडिल स्कूल परतला में विशेष भोज रखा गया। आरोप है कि मंत्री तथा अधिकारियों को खुश करने के चक्कर में जिपं सीईओ ने दो तरह के पकवान तैयार कराए। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश खरे ने इसकी निंदा करते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।
यह दिखा भेदभाव
माध्याह्न भोजन अंतर्गत मिडिल स्कूल परतला में छात्र-छात्राओं को पुड़ी, सब्जी, चावल तथा हलवा परोसा गया। वहीं मंत्री, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को खीर, रायता , कड़ी, दो तरह की सब्जी, पुड़ी, रोटी, गुलाब जामुन, चावल, सलाद तथा बोतल बंद पानी आदि परोसा गया। इतना ही नहीं मंत्री व अफसरों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था भी थी।
स्कूली बच्चों और अन्य को भोजन परोसने में कही कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी।
जेके जैन, कलेक्टर छिंदवाड़ा
Published on:
28 Jan 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
