
The flag was raised on the temple after worshiping Ravanadev in Ravana
छिन्दवाड़ा/ परासिया. ग्राम रावनवाडा स्थित रावणदेव प्रतिमा की जय आदिवासी युवा शक्ति टीम एवं आदिवासी समाज के लोगों ने पूजा अर्चना की। इसके पहले रैली निकाली गई । सतरंगी झंडा चढ़ाया गया। यहां पर प्राचीन रावणदेव का मंदिर है । जिससे गांव का नाम रावनवाड़ा पड़ा है। कार्यक्रम में सुनील अहाके, इंद्रपाल कुमरे, सुनील धुर्वे, संतोष भारती, दिनेश, अमर धुर्वे, अरविंद अहाके, दुर्गेश ईवनाती, देवांशु अहाके सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। बिछुआ के ग्राम जामुनटोला में आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने रावण और महिषासुर की पूजा -अर्चना की। अखिल भारतीय गोंडवाना युवा संघ,गोंडवाना भुमका संघ , जी.एस.यू.आदि संगठनों के सदस्यों ने रावण और महिषासुर का गोगो पूजन किया । झंडा चढ़ाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पवनशाह सरयाम , रावेनशाह उईके एवं विशिष्ट अतिथि देवरावेण भलावी थे। जीएसयू के प्रदेश प्रवक्ता देवरावेण भलावी ने आदिवासी समाज के बीच अपने विचार रखे। वक्ताओं ने रावण दहन को अनुचित कृत्य बताया।
Published on:
17 Oct 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
