
The Kotwars demanded the status of government employee from the CM
छिन्दवाड़ा/सौंसर.तहसील कोटवार संघ ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा अनावरण के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें कोटवारों को नियमित करने व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियुक्त करने की मांग की गई है। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन के दौरान कोटवार संघ अध्यक्ष अजय गजभिए, घनश्याम बागडे, महेंद्र गजभिए, सोमराव गजभिए, जितेन्द्र बागडे, विनायक सोमकुंवर, नरेंद्र गजभिए व कोटवार मौजूद थे। संघ ने नियमित करने, कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक,जिन कोटवारों के पास जमीन है उनका मालिकाना हक देने, 62 वर्ष की सेवा अवधि वाले कोटवारों को 4 माह से वेतन नही मिला है उन्हे जल्द वेतन देने की मांग की। पांढुर्ना नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र घोड़े ने शहर की अवैध कॉलोनियों में विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बजट की मांग की। उन्होंने रविवार को सौंसर में शिवाजी प्रतिमा के अनावरण के लिए आए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया है कि कई वर्षों से अवैध कॉलोनियों में रह रहे परिवार सडक़, नाली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। यदि मुख्यमंत्री विशेष निधि से सहयोग करें तो सुविधाएं मिल सकेगी। मुख्यमंत्री उन्हें इस पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
Published on:
21 Feb 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
