वर्तमान में बारिश का दौर शुुरू हो चुका है। शहर के प्रमुख इंदिरा तिराहे से पेट्रोल पंप, मान सरोवर के सामने और ईएलसी चौक पर जहां-तहां हो रहे गड्ढों को लापरवाह तरीके से छोड़ दिया गया है। समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने नगर निगम की आस छोडक़र इन गड्ढों को खुद भरना शुुरू कर दिया है।
बारिश होते ही इन गडïï्ढों में समय-बेसमय वाहन दुर्घटनाओं पर होती रही है। जिसे देखते हुए मुख्य सडक़ों के गड्ढों को जरुरत महसूस होती रही है। नगर निगम इस पर लापरवाह बना हुआ है। पिछले वर्ष भी वर्षा की शुरुआत में इस पर ध्यान आकर्षित कराया गया था। फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। आवागमन के मार्ग में जहां-तहां मुख्य सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे देखे गए। जिनकी अनदेखी की शिकायतें लगातार सामने आती रही। अब बारिश में इन गड्डों को नहीं भरा जाता और सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाना संभव नहीं होता। इसे देखते हुए समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने इन गड्ढों को पुन: भरना प्रारंभ कर दिया है।
बारिश होने के बाद रविवार के दिन आसमान में बादल रहे। मौसम विभाग ने १६ जून को बिजली, तूफान/तेज़ हवा (60 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है । अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने, अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 65-74 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 37-52 प्रतिशत रहने तथा आने वाले दिनों में हवा दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम दिशाओं में बहने एवं 6-19 कि मी प्रति घंटे की गति से चल सकती है।
भीषण गर्मी में नगर निगम के प्रत्येक वार्डो में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने नगर निगम लगातार प्रयासरत है। फिर भी यदि कुछ समस्या आ जाए तो महापौर विक्रम अहके और जल सभापति अरूणा मनोज कुशवाहा को समय पर सूचना दी जाए तो उसका हल निश्चित ही है। इसी क्रम में रविवार को लहगड़ुआ में पिछले कुछ दिनों से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी। जिससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बात की जानकारी लगते महापौर विक्रम अहके ने जल विभाग सभापति अरुणा मनोज कुशवाह एवं जोनल प्रभारी विवेक चौहान एवं संबंधित कर्मचारियों के साथ जाकर समस्या को जानी एवं जल्द ही लीकेज को सुधारकर पुन: पानी टंकी से सुचारू रूप से सप्लाई किए जाने आदेशित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित हुए। महापौर का यथास्थान पर आकर समस्या को जानने एवं निराकरण करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
……..
Published on:
16 Jun 2025 11:12 am