
इस साल कुसमेली कृषि उपज मंडी में नए गेहूं की आवक जल्दी होने लगी है। इसके साथ ही मक्का की आवक घटने लगी। इस साल नए गेहूं की आवक करीब एक माह पहले ही आने लगी। व्यापारियों का कहना है कि कम बारिश एवं जल्दी बुवाई के कारण इस साल गेहूं पहले आ गया।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी कुसमेली में विगत 27 फरवरी से मक्का की आवक एवं गेहूं की आवक में अंतर दिखाई देने लगा। 27 फरवरी को मक्का की आवक 4153 क्विंटल रही, वहीं गेहूं की आवक 8087 क्विंटल तक पहुंच गई। 28 फरवरी को भी मक्का की आवक से 2000 क्विंटल गेहूं की आवक अधिक ही रही। खास बात यह है कि गेहूं की शुरुआती आवक में नमी, फूंसी आदि होने के बावजूद सबसे न्यूनतम दाम मंडी में एमएसपी 2600 रुपए प्रति क्विंटल के बराबर ही मिल रहे हैं। जबकि अधिकतम दाम 3500 के आसपास दर्ज किए गए।
स्टॉक लिमिट में 31 मार्च तक के नए नियम के बाद माना जा रहा था कि गेहूं के दाम घटेेंगे, लेकिन पिछले सप्ताह के मंडी के आंकड़ों की मानें तो गेहूं के दाम बढ़े ही हैं। 20 फरवरी को गेहूं की न्यूनतम दर 2900 रुपए के आसपास रही। वहीं अधिकतम दाम 3300 रुपए तक रहे। 28 फरवरी को गेहूं के न्यूनतम दाम नमी आदि के कारण नीचे खिसककर 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गए, लेकिन आवक अधिक होने के बावजूद अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं की व्यापारियों में मांग और बढ़ गई। विगत सप्ताहांत मंडी में 3456 रुपए प्रति क्विंटल तक मंडी में गेहूं के दाम रहे।
Published on:
03 Mar 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
