No video available
नो पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों को उठाने वाली गाड़ी खुद पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है। नगर निगम से अनुबंधित क्रेन सर्विस गाड़ी क्रमांक एमपी 13 सी 5734 अनफिट है। गाड़ी के चलने पर काफी अधिक धुंआ निकलता है, जो कि पीछे खड़े किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी बन रहा है।