
asp neeraj soni
छिंदवाड़ा. कम्प्यूटर व कलर प्रिंटर से पांच सौ रुपए के नकली नोट छापकर सौंसर के रामाकोना की दो दुकानों में चलाने के प्रयास में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच सौ रुपए के 43 नोट जब्त किए है जो कि 21500 रुपए के है। इस मामले का मास्टर माइंड अभी फरार है जिसका कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, नोट छापने वाले कागज जब्त किए गए है। शनिवार को घटना सामने आने के बाद शिकायत पर सौंसर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग तथा आदित्य (22) पिता गोपाल दिहारे निवासी खांडसिवनी सौंसर को पकड़ा है। इस मामले का रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पांढुर्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने खुलासा किया है।
पहले मामले में रामाकोना के वार्ड नंबर सात निवासी नारायण (55) पिता नत्थू रुंघे ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि शनिवार की शाम चार बजे वह उनकी बालाजी मोबाइल शॉप पर थे, इसी दौरान एक युवक आया तथा 500 के 20 नोट जो कि 10 हजार रुपए थे देकर क्यू आर कोड दिखाकर जमा करने के लिए कहने लगा। पैसे रखकर क्यू आर कोड में दस हजार रुपए डाल दिए, बाद में नोटों को हाथ में लेने पर उसमें से कुछ नकली लगे तथा नोट के सफेद हिस्से में गांधी जी का फोटो नहीं दिखा। दूसरे मामले में आकाश (29) पिता अरुण भक्ते निवासी सीतापार पांगड़ी ने शिकायत में बताया कि उसकी रामाकोना सीतापार मार्ग स्थित माउली ऑन लाइन सेंटर दुकान है, शनिवार छह बजे दुकान पर एक व्यक्ति आया तथा क्यूआर कोड देकर 500 के 40 नोट जो कि बीस हजार रुपए थे, जमा करने की कहने लगा। जब नोट को देखा तो उसमें से कुछ नोट नकली प्रतीत होने पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए पैसे युवक से वापस ले किए। इस दौरान 500 के 20 नोट असली व 20 नोट नकली थे। युवक पैसे लेकर वहां से भाग गया था।
पकड़े गए दोनों आरोपी सिर्फ नकली नोट को खपाने के कार्य में लगे थे, लेकिन मास्टर माइंड फरार बताया जा रहा है, जिसके पकड़े जाने के बाद नकली नोटों के कारोबार के अन्य तार पुलिस के सामने आएंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सौंसर में निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल के पास से पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और कहीं भी नकली नोट सप्लाई किए है। पुलिस आरोपियों से मिले मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पिछले दिनों इंदौर में नकली नोट को लेकर कार्रवाई में परासिया निवासी युवक पकड़ाए थे उनसे कोई तार तो नहीं जुड़े है उसके संबंध में भी पुलिस जांच में जुटी है।
इस प्रकरण में आरोपियों को पकडऩे में सौंसर थाना प्रभारी रूपलाल उईके, एएसआई कैलाश पवार, जयवर्धन सिंह, प्रधान आरक्षक बृजकिशोर मालवीय, आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, रवि टेकाम, सोनू धुर्वे, हरिशंकर यादव, डिलेंद्र दशरिए, अजय आम्रवंशी, नाथूराम कंगाली, प्रकाश कुमरे, अखिलेश हिंगवे की मुख्य भूमिका रही है।
Updated on:
22 Apr 2025 11:40 am
Published on:
22 Apr 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
