30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समग्र पोर्टल में परिवार में सदस्य को जोडऩे की आई ये नई तकनीक…जानिए

अब परिवार के दस्तावेजों की जरूरत खत्म, पांच साल के बच्चों के आधार अनिवार्य नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-06-03_21-52-39.jpg

छिंदवाड़ा.राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने समग्र पोर्टल पर नए परिवार व मौजूदा परिवार में नए सदस्य को जोडऩे की नवीन प्रक्रिया लागू की है । इस नवीन प्रक्रिया में पूर्व से प्रचलित प्रक्रिया की कमियों को दूर कर दिया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
वर्तमान प्रक्रिया में नवीन परिवार और सदस्य जोडऩे के लिए आवेदन ऑनलाईन अथवा ग्राम पंचायत/वार्ड के माध्यम से दर्ज किए जाते थे जिसमें पहचान व पता संबंधी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होते थे । नवीन प्रक्रिया के अनुसार समग्र पोर्टल में नवीन परिवार और सदस्य जोडऩे के लिए ऑनलाईन आवेदन पर आधार ई-केवाईसी के माध्यम से दर्ज किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया के अनुसार नागरिकों को कोई भी अन्य दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी और 0-5 वर्ष आयु तक के सदस्य अर्थात् बालक/बालिकाओं के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं होगी । इस प्रकार के सदस्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अनिवार्यत: अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध की गई है।
नवीन परिवार के लिये नागरिकों को समग्र पोर्टल पर "परिवार पंजीकृत करें" विकल्प पर जाकर मोबाइल का सत्यापन ओटीपी के माध्यम से करना होगा। आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज कर ओटीपी या बायोमैट्रिक से ई-केवाईसी का सत्यापन करना होगा जिसके बाद आधार में उपलब्ध जानकारी स्वत: ही प्रदर्शित कर दी जाएगी।
....