छिंदवाड़ा। खजरी मार्ग का निर्माण किया गया। बीटीआई परिसर के पानी की निकासी पूर्व में सही तरीके से होती थी, लेकिन सडक़ और नाली निर्माण के कारण निकासी बंद हो गई। इससे बारिश का पानी परिसर में एक तरफ जमा होने लगा, और बीती रात ज्यादा दबाव के कारण दीवार ढह गई। दीवार ढहने से एक दुकान को नुकसान भी हुआ है। वहीं, पानी लोगों के घरों में घुस गया।