21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : पोस्टर लेकर दुल्हन ढूंढ रहा लड़का, लिखा है- ‘सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा’

हाथ में पोस्टर लेकर सरकारी दुल्हन ढूंढ रहे लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल...

2 min read
Google source verification
chhindwara.jpg

छिंदवाड़ा. तुम्हे कैसी लड़की पसंद है या तुम कैसी लड़की से शादी करोगे..ये सवाल आप किसी से भी पूछ लीजिए..ज्यादातर लोगों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट होगी जो अपनी होने वाली बीवी में तमाम खूबियां चाहता होगा। तो चलिए आपको एक ऐसे ही युवक के बारे में बताते हैं जिसे अपने लिए दुल्हन की तलाश है और वो दहेज देने के लिए भी तैयार है लेकिन उसकी सिर्फ एक डिमांड है कि उसकी होने वाली दुल्हनिया सरकारी नौकरी करती हो। मामला छिंदवाड़ा का है जहां सरकारी नौकरी वाली दुल्हन ढूंढ रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पोस्टर लेकर ढूंढ रहा दुल्हन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक युवक हाथ में पोस्टर लेकर दुल्हन की तलाश कर रहा है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो छिंदवाड़ा का है। वायरल हो रहे इस युवक के वीडियो को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं कुछ लोग इसे युवक का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं।

देखें वीडियो-

गवर्नमेंट जॉब वाली दुल्हन की तलाश
पोस्टर लेकर पत्नी की तलाश कर रहे युवक ने अपनी पत्नी के लिए सिर्फ एक ही योग्यता रखी है और वो उसका सरकारी नौकरी में होना है। बताया गया है कि वीडियो छिंदवाड़ा के फवारा चौक का है और युवक का नाम विकल्प मालवी है, जो गुलाबरा इलाके का रहने वाला है और इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहता है। युवक विकल्प का कहना है कि पढ़ाई लिखाई के बाद अब घर में शादी का दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में अब जब आय का कोई निश्चित जरिया नहीं है तो आइडिया आया कि सरकारी नौकरी वाली लड़की से शादी हो जाए, तो जिंदगी संवर जाएगी. इसलिए ये पोस्टर लगाकर दुल्हन ढूंढ रहा हूं।

देखें वीडियो-