छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में दिन प्रतिदिन गंदगी का अंबाल लगता जा रहा है। यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ऐसे में गुलाबरा निवासी समाजसेवी दयानंद चौरसिया अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर से पांचवीं मंजिल तक झाडू लगाई। गुटखे की वजह से खराब हुई दीवारों की पुताई की। परिसर में गड्ढ़़े को भरा। पहले लोग उसे पागल कह रहे थे, लेकिन सफाई के बाद अस्पताल की बढ़ी खुबसूरती देखकर लोग सराहना किए बिना रह नहीं पाए। बुजुर्गों ने युवक को आशीर्वाद दिया।