छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी घड़ी फिर बंद हो गई है। गलत समय बताने से यात्री भ्रमित हो रहे हैं। रविवार को शाम चार बजे के समय पर यह घड़ी 8 बजे का समय बता रही थी। जानकारी के अनुसार अब घड़ी की जगह बदलने वाली है। दरअसल स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य हो रहा है। इसके लिए घड़ी को हटाया जाना है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि घड़ी लगाई कहां जाएगी। घड़ी के हटाने से पहले ही वह बंद हो गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही घड़ी खराब हो गई थी। लगभग एक हफ्ते तक यह बंद रही थी फिर सुधार कार्य किया गया।