छिंदवाड़ा. तेलंगाना एक्सप्रेस के पेंट्री कार में शनिवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। दरअसल यह ट्रेन 18 अगस्त की शाम नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना की गई थी। भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 10 बजे पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि इस ट्रेन के एक बोगी में चक्के में आग लग गई। पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार के चक्के में आग लगी थी। रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने स्टेशन पर फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट और गार्ड से बात कर ट्रेन रुकवाई गई। आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। आधे घंटे में आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।