
village-to-village-path-sanchalan
छिन्दवाड़ा/ उमरेठ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उमरेठ गांव में रविवार को पथसंचलन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की । मुख्य मार्ग बस स्टैंड,पेठपुरा, कुशवाहा मोहल्ला,नेहरू चौक, नागराज चौक होते हुए संघ स्थान स्कूल पहुचा। यहां आयोजित सभा के मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका सुनीला शर्मा थी। मुख्य वक्ता जितेंद्र सोनी थे। इस मौके पर खंड कार्यवाह सोहन सोनी सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने संघ की विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा देश पर जब भी संकट आया है। संघ ने हमेशा राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है। मुख्य वक्ता जितेंद्र सोनी ने कहा संघ का उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरि है।जुन्नारदेव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड जुन्नारदेव की ओर से विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचलन किया गया। जैसवाल लॉन से पथ संचलन की शुरूआत की गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आंशिका लॉन पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान नागरिकों व व्यापारियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। आतिशबाजी भी की गई। समापन अवसर पर प्रो. पी आजवानी ने समाज व राष्ट्रहित में आरएसएस के कार्यों पर प्रकाश डाला। सामाजिक समरसता प्रमुख संजय वैश्य ने संघ की स्थापना सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह राधेश्याम ग्यासवंशी सहित बड़ी स्वयंसेवक मौजूद रहे। रामाकोना में महात्मा गांधी की मानस पुत्री पुष्पाबेन देसाई का यहां सम्मान किया जाएगा। समारोह महात्मा गांधी स्मारक समिति एवं ग्राम पंचायत रामाकोना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार सुबह 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामराव महाले, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ , विधायक विजय चौरे, रामाकोना की सरपंच श्वेता गोहेल होंगे। महात्मा गांधी स्मारक समिति के प्रमुख भाऊराव चौधरी, नानालाल गोहेल एवं चिंतामनराव गाढ़वे तथा ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की बड़े पैमाने पर तैयारियां की है।
Published on:
10 Oct 2022 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
