इस कार को सितंबर वर्ष 1929 में धराराम हीरालाल एंड संस से खरीदा गया था जो कि नागपुर के फोर्ड कंपनी के डीलर थे। यह विन्टेज कार आज तक 9,15,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और अभी भी अपने वास्तविक स्वरूप में है। इस कार ने 1983 से कई रैलियों में पुरस्कार जीते हैं।