छिंदवाड़ा. महाशिवरात्रि के अवसर पर जय हनुमान मंदिर श्री दादाजी साईं दरबार समिति टीबी सेनेटोरियम ७ से १२ फरवरी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां 7 फरवरी को त्रिशूल के प्रथम दर्शन के बाद पूजन पाठ का क्रम शुरू हो गया है। रोजाना दिन में अनुष्ठान एवं रात्रि में भजन कीर्तन हो रहे है।
10 फरवरी को 12 ज्योतिर्लिंग का महाभिषेक किया। जिसके बाद हवन पूजन हुआ। प्रसाद वितरण किया गया।
12 फरवरी रविवार को शहर में इस त्रिशूूल की विशाल शोभायात्रा टीबी सेनिटोरियम स्थल दादा धूनीवाले दरबार तक निकाली जाएगी। जो नगर भ्रमण करते हुए परासिया रोड स्थित षष्ठी माता मंदिर पहुंचेगी जहां शोभायात्रा का समापन होगा।