10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवर लाइन खुदाई से पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद, देखने पहुंचे बीजेपी पार्षद ही गड्ढे में गिरे

Water Pipeline Burst : सीवर लाइन की खुदाई से जमीन में बिछी पाइपलाइन फट गई। घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे भाजपा के वार्ड पार्षद संदीप सिंह चौहान गड्ढे में गिर गए। फिर, उसी गड्ढे में बैठे-बैठे उन्होंने अनशन शुरु कर दिया।

2 min read
Google source verification
Water Pipeline Burst

सीवर लाइन खुदाई से पाइपलाइन फटी (Photo Source- Patrika Input)

Water Pipeline Burst :मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के अंतर्गत आने वाले गुलाबरा वार्ड में बुधवार सुबह नगर निगम की सीवर लाइन परियोजना में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई। खास बात ये है कि, जिस समय पाइप लाइन फटी तभी शहर में पानी की सप्लाई भी चल रही थी। ऐसे में पानी तेज फव्वारे के साथ सड़क पर बहने लगा और देखते ही देखते हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। इस घटनाक्रम से जहां एक तरफ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को तो खासा परेशानी हुई ही, साथ ही साथ घटना का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के वार्ड पार्षद खुद ही सीवर लाइन के गड्ढे में जा गिरे।

बता दें कि, घटना के संबंध में जानकारी लगते ही भाजपा पार्षद संदीप सिंह चौहान घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर वो खुद ही जेसीबी द्वारा खोदे गए सीवर के गड्ढे में गिर गए। इसके बाद उन्होंने वहीं गड्ढे में बैठकर निगम और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के विरोध में अनशन शुरू कर दिया। लेकिन, उससे भी खास बात ये रही कि, भाजपा पार्षद द्वारा दो घंटे तक पानी से भरे गड्ढे के अंदर बैठकर किए गए अनशन के दौरान कोई भी निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

पार्षद बोले- '..जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा'

इस दौरान भाजपा पार्षद संदीप सिंह चौहान ने गड्ढे में बैठे बैठे ही कहा कि, 'जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि, कुछ एजेंसियों की काम में लापरवाही भाजपा सरकार की छवि धूमिल कर रही है।'

यह भी पढ़ें- इजराइल-ईरान जंग : कतर में फंसी मनीषा लौटी भारत, पति ने सीएम मोहन से लगाई थी मदद की गुहार

निगम आयुक्त बोले- पाइपलाइन पहले से कमजोर थी

वहीं, मामले को लेकर नगर नियम आयुक्त सीपी राय का कहना है कि, पाइपलाइन पहले से ही काफी कमजोर हो रही थी, जिससे ये फट गई। कंपनी और निगम के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचकर कार्य को ठीक करेंगे।