28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस दिन बाद भी नहीं बनी पानी की व्यवस्था

उप क्षेत्र अंबाडा व ग्राम पंचायत पाला चौरई के अंतर्गत आने वाली नागराज कॉलोनी जहां पीने व निस्तार के पानी की विकराल समस्या बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
madhya pradesh water crisis problems

madhya pradesh water crisis problems

नागराज कॉलोनी में जलसंकट
दस दिन बाद भी नहीं बनी पानी की व्यवस्था

गुढ़ी अम्बाड़ा. उप क्षेत्र अंबाडा व ग्राम पंचायत पाला चौरई के अंतर्गत आने वाली नागराज कॉलोनी जहां पीने व निस्तार के पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। जिसके लिए नागराज कॉलोनी के वासियों ने ग्राम पंचायत सरपंच व उप क्षेत्रीय प्रबंधक अंबाडा को कई मर्तबा ज्ञापन सौंपा एवं घेराव व धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकला।
इस मामले को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की गई थी तब जाकर जुन्नारदेव विधायक नत्थन शाह एवं मुख्य महाप्रबंधक पीके चौधरी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक अंबाडा विपिन कुमार एवं जनपद सदस्य गौरव सिंह ने 10 दिन पूर्व सब एरिया कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था एवं नागराज कॉलोनी क्षेत्र व बंद कल्याणी ओपन कास्ट का मुआयना कर 10 दिन के अंदर नागराज कॉलोनी स्थित टंकी में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया था। जिसके लिए सिविल विभाग को भी आदेेशित किया गया था लेकिन जीएम कन्हान एरिया का आश्वासन भी कोरा साबित हुआ । क्योंकि अंबाडा का लापरवाह सिविल विभाग 10 दिन बाद भी कॉलोनी के तीन वार्ड वासियोंं को पानी उपलब्ध नहीं करा पाया। सिविल विभाग द्वारा इस टंकी में पानी पहुंचाने के लिए पूर्व में लगा लोहे का 4 इंच का पाइप हटवा कर प्लास्टिक का 2 इंच पाइप लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
परेशान कॉलोनीवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से जुन्नारदेव विधायक की शिकायत करने एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक अंबाडा के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने का मन बनाया है।
सडक़, पाइपलाइन का किया विस्तार
परासिया. ग्राम पंचायत सिरगोरा शिवपुरी में सांसद निधि से स्वीकृत 600 मीटर पाइप लाइन एवं 100 मीटर सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक सोहन वाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल मर्सकोले, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगन्नाथ चंद्रवंशी, संजीव सिंह, अशोक उइके, कृष्णा मालवी, महेश डेहरिया, हरिशंकर पटेल, शब्बीर उसमानी, महेंद्र पवार, नरसिंह ठेकेदार, गजानंद साहू विकेश सिंह, राजेश पाटिल, प्रदीप कहार, मनोज ओक्टे सुनील जावरे सुनील कश्यप, मनीष गुप्ता, गोलू खान आदि मौजूद रहे।