
Weather: पहली बार मानसून के आने का एहसास, जमकर बरसे बदरा
छिंदवाड़ा. जुलाई माह में पहली बार गुरुवार को मानसून के आने का एहसास हुआ। सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर तीन बजे के बाद बारिश शुरु हो गई जो रूक-रूककर देर रात तक जारी रही। इस बीच तेज हवाएं भी चली। झमाझम बारिश ने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों को न केवल भिगोया बल्कि कई जगह जलभराव की भी स्थिति निर्मित हुई। कच्चे मकान भी प्रभावित हुए। तेज बारिश की वजह से नदी-नाले भी उफना गए। कृषि अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकऱ ने बताया कि यह बारिश जनसामान्य एवं फसलों के लिए काफी फायदेमंद है। किसानो के लिए तो यह अमृत के समान है। इस बारिश से जमीन के अंदर वाटर लेबल भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक चंदनगांव एवं आसपास के क्षेत्र में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि यदि हवाएं साथ देंगी तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ऐसे ही बरसती रहेगी। शुक्रवार को भी ऐसे ही मौसम के रहने की उम्मीद है।
अब तक 373.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से 22 जुलाई सुबह तक तक 373.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 420.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 22 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 18.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील छिंदवाड़ा में 5.8, मोहखेड़ में 8.4, तामिया में 25, अमरवाड़ा में 7, चौरई में 24.3, हर्रई में 21.8, सौंसर में 12.7, पांढुर्णा में 20.6, बिछुआ में 22.4, परासिया में 23, जुन्नारदेव में 12.8, चांद में 35.2 और उमरेठ में 21.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 275.6, मोहखेड़ में 391.7, तामिया में 504, अमरवाड़ा में 346, चौरई में 413.3, हर्रई में 314.8, सौंसर में 332.3, पांढुर्णा में 285, बिछुआ में 446.9, परासिया में 335.2, जुन्नारदेव में 367, चांद में 380.8 और उमरेठ में 457.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Published on:
23 Jul 2021 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
