
Weather: हवाओं के साथ बारिश से खेतों में बिछ गई फसल, बस्तियों में घुसा पानी
छिंदवाड़ा. शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से खेतों में मक्के की फसल बिछ गई है। ऐसे में किसान चिंचित हैं। वहीं कई नीचली बस्तियों में पानी भर गया है। भूतल पर बने मकानों में भी पानी घुस गया है। कच्चे मकान प्रभावित हुए हैं। गनीमत रही की शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबादी ही हुई। अगर तेज बारिश होती तो हालात खराब हो जाते। मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह 8 से शनिवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटों के दौरान 120.3 मिमी यानी पांच इंच औसत वर्षा दर्ज की है। इस सीजन में एक दिन में यह रिकॉर्ड बारिश हुई है। कृषि अनुसंधान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकऱ का कहना है कि जिन जगहों पर ऐसी स्थिति निर्मित हुई है अगर वहां धूप हो जाएगी तो कुछ हद तक नुकसान से किसान बच जाएंगे। हालांकि अब फसल पूरी तरीके से खड़ी नहीं हो पाएगी, लेकिन थोड़ी टाइट हो सकती है।
औसत वर्षा का कोटा पूरा, लेकिन पिछले वर्ष से कम
जिले की औसत वर्षा 1059 मिमी है। जिले में अभी तक 1131.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1522.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 16 सितम्बर को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 120.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
सौंसर में रिकॉर्ड 202 मिमी बारिश
शनिवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक सौंसर ब्लॉक में 202.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं छिंदवाड़ा में 68.4 मिमी , मोहखेड़ में 104.2, तामिया में 158, अमरवाड़ा में 87.2, चौरई में 160.4, हर्रई में 61.4, पांढुर्णा में 70.2, बिछुआ में 73.6, परासिया में 148.1, जुन्नारदेव में 133.6, चांद में 153.8 और उमरेठ में 142.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 1030, मोहखेड़ में 1028.2, तामिया में 1769, अमरवाड़ा में 1049.5, चौरई में 934.2, हर्रई में 1245.4, सौंसर में 1096.4, पांढुर्णा में 799, बिछुआ में 791, परासिया 1400.7, जुन्नारदेव में 1257.4, चांद में 1023.1 और उमरेठ में 1285.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Published on:
17 Sept 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
