20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: तेज धूप से हलकान हुए लोग, गर्मी ने किया परेशान

मौसम में बदलाव, आगामी दिनों में भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना

2 min read
Google source verification
Weather Update: Rain in ajmer, water flows on raod

Weather Update: Rain in ajmer, water flows on raod

छिंदवाड़ा. मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को पूरे दिन अधिकतर समय तेज धूप से लोग हलकान हुए। गर्मी ने भी परेशान किया। तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि शाम को आसमान में बादल छाए। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ जगह पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने 19 से 23 सितम्बर तक मध्यम से घने बादल रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 90-96 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 69-72 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिम दिशाओं में बहने एवं 6 से 8 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।

जल निकासी की व्यवस्था की सलाह
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार किसानों को अगेती मटर व आलू की बुबाई मौसम साफ होने तक न करने की सलाह दी गई है। वर्तमान एवं आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को दलहनी, तिलहनी एवं सब्जिओं वाली फसल में उचित जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया है। कुछ क्षेत्र में मक्के की फसल में अधिक नमी हो जाने के कारण सीथ ब्लाइट रोग के संक्रमण एवं कुछ क्षेत्र में फसल में अधिक नमी हो जाने के कारण तना गलन रोग के संक्रमण की सूचना है। इसकी रोकथाम हेतु किसानों को सलाह दी गई है।

अभी तक 1136 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अभी तक 1136 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1542.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 18 सितम्बर को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 3.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा में 2, मोहखेड़ में 9.1, तामिया में 13, अमरवाड़ा में 2, परासिया में 7.1 और जुन्नारदेव में 13.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 1032.4, मोहखेड़ में 1037.3, तामिया में 1782, अमरवाड़ा में 1051.5, चौरई में 937.2, हर्रई में 1245.4, सौंसर में 1096.4, पांढुर्णा में 799, बिछुआ में 791, परासिया 1407.8, जुन्नारदेव में 1274.8, चांद में 1023.1 और उमरेठ में 1285.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।