21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: सुबह फुहारों वाली बारिश, दोपहर से देर रात तक बूंदाबादी

मौसम में बदलाव, तापमान में हुई वृद्धि, आज भी छाए रहेंगे बदरा

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather: घना कोहरा छाया, चक्रवाती तूफान मिचोंग का नहीं होगा असर

Rajasthan Weather: घना कोहरा छाया, चक्रवाती तूफान मिचोंग का नहीं होगा असर

छिंदवाड़ा. मौसम में बुधवार को बदलाव दिखा। सुबह से ही बादल छाए रहे और रूक-रूककर फुहारें पडऩे लगी। हालांकि दोपहर लगभग दो बजे से मौसम ने फिर से करवट लिया और बूंदाबादी शुरु हो गई जो देर रात तक बनी रही। बारिश शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में ही हुई। कई क्षेत्रों में फुहारों तक ही सीमित रही। बादल छाने की वजह से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। अधिकतम तापमान 25.7 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 20.8 डिसे रिकॉर्ड किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 18 डिसे रिकॉर्ड किया गया था। जिस जगह फसलों की बोवनी हो चुकी है वहां किसानों के लिए यह बारिश अमृत के समान है। वहीं जहां बोवनी नहीं हुई है उनके लिए समस्या है। किसान रिंकु बनवारी ने बताया कि बारिश की वजह से खेत गीले हो गए हैं। जब तक खेत सुखेंगे नहीं तब तक तैयारी नहीं हो पाएगी। इसके बाद ही बोवनी कर सकेंगे। हालांकि जिले के अधिकतर किसानों ने गेहूं सहित अन्य फसल की बोवनी कर दी है। ऐसे में आगामी समय में अगर बारिश होती है तो उनके लिए अमृत समान होगी।


इस वजह से मौसम प्रभावित
आगामी समय में भी बादल छाने एवं बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरअसल खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान का असर छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के मौसम में भी दिखाई दे रहा है। वहीं ठंड की बात करें तो अरब सागर से बिहार तक एक द्रोणिका बनी है, जिससे सर्दी थम सी गई है। दिन व रात के तापमान में वृद्धि हो रही है। चक्रवाती तूफान के कारण अगले सप्ताह फिर मौसम बदलने की संभावना है। चक्रवात का असर कम होने व आसमान से बादल छंटने के बाद 15 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

बीते कुछ दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम
24 नवंबर 29.0 13.9
25 नवंबर 28.4 13.1
26 नवंबर 26.6 12.5
27 नवंबर 17.2 15.6
28 नवंबर 17.2 12.2
29 नवंबर 25.4 16.2
30 नवंबर 25.1 17.7
1 दिसंबर 24.0 18.4
2 दिसंबर 28.4 17.5
3 दिसंबर 28.0 18.0
4 दिसंबर 28.3 15.6
5 दिसंबर 25.6 18.0
6 दिसंबर 25.7 20.8