31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजी साइडिंग से धनकसा तक रेल ट्रैक बिछाएगी वेकोलि

पेंच क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए वेकोलि बीजी साइडिंग से धनकसा खदान तक रेल ट्रैक बिछाएगी। इस पर चार सौ करोड़ की लागत आएगी। पूर्व में इस परियोजना पर 255 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित था ,लेकिन दुबारा सर्वे में इसे बढाकर चार सौ करोड़ कर दिया गया है। विधायक सोहन वाल्मीकि ने बताया आगामी समय में पेंच क्षेत्र की खदानों से बड़ी मात्रा में कोयला उत्पादन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpg

WECOLI to lay rail track from BG Siding to Dhankasa

छिन्दवाड़ा/परासिया. पेंच क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए वेकोलि बीजी साइडिंग से धनकसा खदान तक रेल ट्रैक बिछाएगी। इस पर चार सौ करोड़ की लागत आएगी। पूर्व में इस परियोजना पर 255 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित था ,लेकिन दुबारा सर्वे में इसे बढाकर चार सौ करोड़ कर दिया गया है। विधायक सोहन वाल्मीकि ने बताया आगामी समय में पेंच क्षेत्र की खदानों से बड़ी मात्रा में कोयला उत्पादन होगा। इसके अलावा धनकसा, जमुनियापठार, शिवपुरी विष्णुपुरी मेगा ओपन कास्ट खदान खुलने की प्रक्रिया जारी है। रेलवे रैक के माध्यम से वेकोलि कोयला परिवहन पावर प्लांट तथा अन्य कंपनियों को करेगी। वर्तमान में ओपन कास्ट खदानों का कोयला परिवहन बीजी साइडिंग परासिया तथा भूमिगत खदानों का कोयला ईडीसी साइडिंग परासिया से रेलवे के माध्यम से सप्लाई किया जाता है। नई खदानों की साइडिंग से दूरी अधिक होने तथा आबादी क्षेत्र में सडक़ होने से कोयला परिवहन में परेशानियों का सामना करना पडता है। इसलिए वेकोलि ने 400 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे ट्रैक बिछाने का फै सला किया है। बीजी साइडिंग को विष्णुपुरी में शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि लगभग चार दशक पूर्व रेलवे ने कोयला परिवहन के लिए परासिया से शिवपुरी तक नैरो गेज ट्रैक का निर्माण किया था ,जो कुछ वर्षों बाद बंद कर दिया गया। वर्तमान में इस ट्रैक की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है ।कुछ लोगों ने आवास का निर्माण कर लिया है।ग्राम पंचायत बिरदा गोड़ी में भाजपा विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए पौधरोपण किया। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर सरपंच और भाजपा नेता सूरज चौधरी ,रिंकू साहू ,विशाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।