
छिंदवाड़ा. पत्नी को चैलेंज देना एक पति के लिए जानलेवा साबित हुआ और पत्नी ने गुस्से में आकर पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पत्नी के द्वारा पति की हत्या का ये सनसनीखेज मामला छिंदवाड़ा का है जहां के रावनखाड़ा थाना इलाके के हथियागढ़ गांव में ये वारदात हुई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पत्नी के मुताबिक पति उसे बार बार ललकार रहा था और उससे रहा नहीं गया और गुस्से में आकर उसने पति की हत्या कर दी।
पति ने ललकारा तो पत्नी ने ले डाले प्राण
हथियागढ़ गांव में रहने वाला शिवलाल भलावी शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में वो आए दिन पत्नी मुलरिया से विवाद करता था। घटना से पहले भी शराब के नशे में पति शिवलाल पत्नी मुलरिया से विवाद कर रहा था। उसने पत्नी को गालियां दीं तो पत्नी ने विरोध किया जिस पर पति शिवलाल ने तैश में आकर चैलेंज देते हुए कहा मुझे मारेगी हिम्मत है तो मार कर दिखा, पति की बात सुनकर पत्नी मुलरिया को इस कदर गुस्सा आया कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पति पर दो वार कर दिए। कुल्हाड़ी के वार से पति की मौके पर ही मौत हो गई।
पति की हत्या कर खुद थाने पहुंची पत्नी
कुल्हाड़ी के वार से पति को घर की चौखट पर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पत्नी मुलारिया खुद पुलिस थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल करते हुए पति की हत्या की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी मुलारिया को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंचकर घर में पड़े पुलिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी के द्वारा पति की हत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैली हुई है और हर कोई इस घटना से हैरान है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
12 Sept 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
