
छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक को बीच रोड पर रात में बेल्ट से पीटती नजर आ रही है। पास ही एक और युवती खड़ी है और पुलिसकर्मी भी है। लेकिन इसके बावजूद युवती युवक पर बेल्ट बरसाते जा रही है। हालांकि ये वीडियो कहां है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कुछ लोग इसे जिले के परासिया रोड का होना बता रहे हैं।
पति परमेश्वर को महंगी पड़ी आशिकी
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो छिंदवाड़ा के परासिया रोड का है और ये मामला पति-पत्नी और वो का है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हाथ पकड़कर रोड पर घूम रहा था तभी पत्नी ने पति परमेश्वर व उसकी प्रेमिका को रंगेहाथों पकड़ लिया। प्रेमिका का हाथ थामे पति को देख पत्नी का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने तुरंत बेल्ट निकालकर पति पर बरसाने शुरु कर दिए। हालांकि वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग इसलिए हमने वीडियो की आवाज हटा दी है लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में पीटने वाली युवती युवक से चिल्ला चिल्लाकर ये भी पूछ रही है कि बताओ ये लड़की तुम्हारी कौन लगती है।
देखें वीडियो-
मूक दर्शक बनी रही पुलिस
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है जो पति-पत्नी और वो के इस झगड़े का मूकदर्शक बना हुआ है। पत्नी पति पर बेल्ट बरसा रही है और पुलिस जवान उसे रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है और पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की घटना होना पुलिस की व्यवस्था पर सवाल जरुर खड़ा करता है।
देखें वीडियो-
Published on:
01 Jun 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
