24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वश के शक में सास ने ली बहू की अग्निपरीक्षा, दहकते अंगारों पर चलवाया

सास का शक दूर करने के लिए दहकते अंगारों से गुजरकर बहू ने दिया बेगुनाही का सबूत...

2 min read
Google source verification
chhindwara.jpg

छिंदवाड़ा. आपने अग्निपरीक्षा के बारे में कई बार सुना होगा लेकिन छिंदवाड़ा में अंधविश्वास और अग्निपरीक्षा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना छिंदवाड़ा के सौंसर ब्लॉक के रामकोना गांव की है जहां एक महिला को अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। महिला पर उसकी सास ने आरोप लगाया था कि महिला ने पति को वश में करने के लिए उसे कुछ खिला दिया है। जिसके बाद एक बाबा के सामने महिला को दहकते अंगारों के बीच से गुजरकर अपनी बेगुनाही का सबूत देना पड़ा।

सास ने ली बहूू की अग्निपरीक्षा
अंधविश्वास और अग्निपरीक्षा के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरु हो चुकी है।बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के सौंसर ब्लॉक के रामकोना गांव की में रहने वाली महिला सुनंदा को इस अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। सुनंदा की शादी 8 साल पहले मोहखेड़ के रहने वाले पंजाब राव से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं, सुनंदा की सास को शक था कि सुनंदा ने खाने में कुछ मिलाकर उसके बेटे यानि पंजाब राव को खिलाकर वश में कर लिया है। इसी बात को लेकर वो सुनील नाम के बाबा के पास गई थी। मोहर्रम के दिन बाबा सुनील ने सभी को बुलाया और कहा कि अगर महिला गलत होगी तो वो जलते अंगारों में भस्म हो जाएगी और अगर अंगारों से गुजर जाएगी तो उसका कलंक धुल जाएगा जिसके बाद पति पंजाब राव और सास के साथ ही अन्य लोगों के सामने सुनंदा ने दहकते अंगारों से गुजरकर अपनी बेगुनाही का सबूत दिया।

ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर बात करते-करते न्यूड हुई युवती, एडिटेड वीडियो भेजकर अफसर से की 50 हजार की डिमांड

मंत्र फूंके और दहकते अंगारों से गुजरने को कहा
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अंधविश्वास का खेल किस तरह से खेला गया। बाबा सुनील ने पहले तो कुछ मंत्र फूंके और फिर सुनंदा को धधकते अंगारों से गुजरने के लिए कहा। बाबा ने कहा कि अगर यह माई गलत है, तो वह अंगारों में जलकर खाक हो जाएगी। जिसके बाद सुनंदा ने अंगारों से गुजरकर अग्निपरीक्षा दी और अपने आप को बेगुनाह साबित किया। हैरानी की बात तो ये है कि अंधविश्वास के इस खेल को पति व अन्य लोगों ने भी देखा लेकिन किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और सभी पक्षों के बयान लेकर जांच की जा रही है।

देखें वीडियो-