
Yuva utsav: युवा उत्सव का भव्य शुभारंभ, बिखरी लोक संस्कृति की छटा
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने युवा उत्सव का शुभारंभ सोमवार को पीजी कॉलेज में किया। पहले दिन सांस्कृतिक पक्ष की विधा संपन्न हुई। जिसमें चारों जिले के चयनित प्रतिभागियों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी और सभी का मन मोहा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर शीतला पटले ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आज की कड़ी स्पर्धा के युग में लक्ष्य पर बिना अपना सर्वोत्कृष्ट दिए अपने ख्वाबों को साकार नहीं कर सकते हैं। कुलपति डॉ. एमके श्रीवास्तव ने कहा कि युवा निर्विकार अंतर्मन के सौन्दर्य से सृष्टि में सृजनधर्मी बनें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर ने भी अपना उद्बोधन दिया। इससे पहले युवा उत्सव की शुरुआत सुबह प्रभात रैली से हुई। रैली में बग्गी रथ में राजा शंकर शाह और उनके सेनानायक भारत माता के साथ भारत का तिरंगा की प्रथम प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात एनएसएस विद्यार्थियों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। रैली में भारत की संस्कृति को विभिन्न परिधानों (राजस्थानी, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी आदि) में भव्य व संपूर्ण रूप में प्रस्तुतिकरण किया गया। युवा उत्सव में शामिल होने आए विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के चारों जिले सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं छिंदवाड़ा के चयनित प्रतिभागी अलग-अलग रंग की वेशभूषा में आकर्षक दिखे। पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में बटालियन बैंड, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा सलामी दी गई।
पहले दिन सांस्कृतिक पक्ष की विधा संपन्न
विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के पहले दिन सोमवार को पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक पक्ष की विधा संपन्न हुई। इसमें चारों जिलों के चयनित प्रतिभागियों ने समूह नृत्य(लोकनृत्य), एकल नृत्य(शास्त्रीय), एकांकी, मूकअभिनय, स्किट, मिमिक्री विधा में प्रतिभा दिखाई। 22 नंवबर को सुबह 11 बजे से रूपांकन पक्ष, साहित्यिक पक्ष की विधा डेनियलन कॉलेज में आयोजित होगी। इसमें रूपांकन पक्ष में स्पॉट पेटिंग(चित्रकला), क्ले मॉडलिंग(मूर्तिकला), रंगोली, कोलॉज, पोस्टर निर्माण, कार्टूनिंग विधा एवं साहित्यिक पक्ष में वाद-विवाद, वक्तृता, प्रश्नमंच विधा होगी। 23 नवंबर को गल्र्स कॉलेज में सांगीतिक पक्ष की विधाएं होंगी। पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय आयोजन संपन्न होगा।
समारोह में इनका रहा सहयोग
पहले दिन युवा उत्सव समारोह को संपन्न कराने में विवि कुलसचिव प्रो. धना राम उइके, छात्र अधिष्ठाता प्रो. जगदीश वाहने, पंचम लाल सनोडिया, वैदुर्यमणि तिवारी, अनुरूप सक्सेना, नीलम यादव, प्रो. शेखर ब्रह्मने, प्रो. निधि डोडानी, प्रो. महेंद्र साहू, प्रो. लक्ष्मीकांत चंदेला, विवि युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अर्चना मैथ्यू, मीडिया प्रभारी प्रो. अमर सिंह, प्रो. सीमा सूर्यवंशी और प्रो. दुर्गेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन प्रो. टीकमणि पटवारी, प्रो. पीएन सनेसर और प्रो. मीनाक्षी कोरी ने किया। स्पर्धाओं की विधाओं के निर्णायक डॉ. अनुसुइया बघेल, डॉ. मृदुला शर्मा, राजेश्वरी डहेरिया, स्वर्णा दीक्षित, सचिन वर्मा व कुलदीप वैद्य प्रमुख थे। परिणामों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
Published on:
22 Nov 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
