25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chotrakoot News: SP अरुण कुमार ने प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण, पीड़ितों को मिलेगा त्वरित न्याय

चित्रकूट में थाना परिसर ने इंटरलॉकिंग कार्य एवं नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एसपी अरुण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थिति थी। एसपी ने इस दौरान कार्यालय, मेस आदि का भी निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले के बहिल पुरवा थाना परिसर में कराए गए इंटर लाकिंग कार्य एवं जीर्णोद्धार के बाद बने प्रशासनिक भवन का एसपी अरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने थाने में तैनात मातहतों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना।

जनता को मिलेगा त्वरित न्याय

एसपी ने जनता को भरोसा दिया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता के साथ निस्तारित की जाएंगी। बहिल पुरवा थाना परिसर में अभी हाल ही में नया इंटर लॉकिंग का कार्य कराया गया है। इससे आवागमन में हो रही दिक्कतें अब नहीं होंगी। इसके साथ ही प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार कर नए सिरे से निर्माण हुआ है। इन दोनों कार्यों का एसपी ने सीओ सिटी राजकमल की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण किया।

एसपी को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस दौरान उनको स्थानीय ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। एसपी ने आरक्षी अरविन्द कुमार का उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के बाद स्टार लगाकर मुंह मीठा कराया। कहा कि अब वह अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाएं। इसके बाद थाने में नियुक्त कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन किया। जिसमें मौजूद सभी कर्मचारियों से डीए, टीए, मेडिकल प्रतिपूर्ति एवं वेतन संबन्धित समस्याओं की जानकारी ली। जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं रखी, उनका निस्तारण करने के लिए एसपी ने संबन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, थानाध्यक्ष बहिल पुरवा राम सिंह, पीआरओ प्रदीपपाल आदि मौजूद रहे।