19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi in Chitrakoot

रामघाट पहुंचकर मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मां मंदाकिनी के तट पर आरती की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने दैनिक आरती में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट जहां भगवान श्रीराम ने वनवास का अधिकांश समय बिताया पौराणिक और आध्यात्मिक तीर्थ है। सरकार इसके विकास और आध्यात्मिक उन्नति के लिए समर्पित है।

सीएम योगी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि चित्रकूट धाम में उन्होंने समीक्षा बैठक और कुछ कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद रामघाट पर मां मंदाकिनी की पूजा और दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चित्रकूट को उसकी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए समर्पित है। मां मंदाकिनी की अविरलता और रामघाट के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, जानिए क्या रहा खास

योगी जी ने बताया कि यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार है और इसका विस्तार हो रहा है ताकि बड़े विमान भी उतर सकें। हजारों साल बाद चित्रकूट से वायुसेवा शुरू होगी।

पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण जारी है। लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि और संत तुलसीदास की जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा का कार्य तेज़ी से हो रहा है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय का राजकीयकरण हो चुका है, जहां जल्द ही नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि दिव्यांग और सामान्य बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके।

उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और कामता गिरी परिक्रमा को बढ़ावा देने के साथ रानीपुर टाइगर रिज़र्व में ईको टूरिज्म के विकास की बात कही। चित्रकूट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर नया पुल बनाया जाएगा।