
नसीब न हुई घर की चौखट चंद कदमों पहले ही प्रवासी ने तोड़ा दम कोरोना जांच हेतु लिया गया सैम्पल
चित्रकूट: बड़ी शिद्दत से अपने घर पहुंचने की जुगत लगाई थी उसने लेकिन जिंदगी बेवफा निकली और घर की चौखट से चंद कदमों पहले ही उस प्रवासी श्रमिक की जीवन लीला समाप्त हो गई. चूंकि मौत कोरोनाकाल में हुई और मृतक भी प्रवासी था इसलिए एहतियात के तौर पर कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल ले लिया गया. हालांकि परिजनों के मुताबिक मृतक टीबी का मरीज था. श्रमिक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. लौकटकर के चलते काम बंद होने के बाद प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटा था. मृतक दिल्ली में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था.
लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के ऊपर मौत की काली छाया मंडरा रही है. मीडिया सोशल मीडिया आदि के माध्यम से आए दिन प्रवासियों की मौत की जानकारी व ह्रदय विदारक दृश्य समाज को झकझोरने वाली है. ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र में जहां एक प्रवासी श्रमिक अपने घर से चंद कदमों की दूरी पर ही जिंदगी की जंग हार गया. थाना क्षेत्र निवासी पीर अली(45) दिल्ली में सिक्युरिटी गार्ड का काम करते थे. काम ठीक ठाक चल रहा था सो अपने बेटे सोनू अली को भी वहीं बुलाकर सिक्युरिटी गार्ड का काम दिलवा दिया था. इसी दौरान पीर अली को टीबी की बीमारी ने घेर लिया. इधर लॉकडाउन के कारण उनका काम भी बन्द हो गया और आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी. इस वजह से पीर अली अपने घर लौटने के लिए मथुरा में रह रहे अपने दूसरे बेटे इलाही के पास चले गए. परिजनों के मुताबिक दिल्ली से वे पैदल व वाहनों की लिफ्ट लेकर मथुरा पहुंचे. मथुरा से 15 हजार की टैक्सी कर अपने बेटे इलाही के साथ अपने घर के लिए निकल पड़े.
कई घण्टों के सफर के बाद टैक्सी ने पीर अली को उनके घर से चंद कदम पहले उन्हें उतार दिया. घर पहुंचने का सुकून प्रवासी के चेहरे पर आया ही था कि लड़खड़ाए कदमों के साथ जमीन पर गिरे प्रवासी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पीर अली का घर की चौखट में दाखिल होने का अरमान अधूरा रह गया. श्रमिक की मौत की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहात के तौर पर मृतक का सैम्पल कोरोना जांच हेतु ले लिया. थाना प्रभारी पहाड़ी सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार पूरी सावधानी व वैज्ञानिक तरीके से करवाया गया और परिजनों को होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है.
Updated on:
29 May 2020 01:00 pm
Published on:
29 May 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
