चित्रकूट में तुलसी जल प्रपात में डूबे युवक का 18 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग। फतेहपुर से आई बाढ राहत पीएसी टीम कर रही खोजबीन। कुंड काफी गहरा होने से गोताखोरों को नहीं मिल पा रही सफलता। तलाश लगातार जारी। मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी व स्थानीय पुलिस।मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के तुलसी जल प्रपात का है।