
Chitrakoot News: चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र परसौंजा गांव में पांच बच्चों की मां अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद से पूरा गांव चर्चा में आ गया है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने पहले उसे जहर देकर मारने की कोशिश की और जब इसमें असफल रही, तो घर से जेवर और नगदी लेकर भाग गई।
परसौंजा गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे मारने की साजिश रची और फिर अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पति का कहना है कि जब वह इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उसे भगा दिया।
पीड़ित पति ने मीडिया को बताया, "मेरी पत्नी ने पहले मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की। जब इसमें सफल नहीं हो पाई, तो वह घर में रखे सारे जेवर और नगदी लेकर भाग गई। मैं अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास गया, लेकिन उन्होंने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। पुरुषों की शिकायतों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती।"
इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे आपराधिक साजिश मानकर जांच की मांग कर रहे हैं। पीड़ित पति का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है, लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही। वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कोई ठोस बयान नहीं दिया है।
इस तरह की घटनाएं समाज में नैतिक मूल्यों के ह्रास को दर्शाती हैं। अगर पीड़ित पति की शिकायत सही है, तो यह मामला न केवल घरेलू विश्वासघात का है, बल्कि आपराधिक श्रेणी में भी आ सकता है ये देखना ये देखना होगा कि प्रशासन इस मामले मै क्या कार्रवाई करता है।
Published on:
30 Mar 2025 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
