25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari: 160 दिन जेल में रही मुख्तार की बहू निकहत, बाहर आने पर 1 साल के बेटे को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोई

Mukhtar Ansari : जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को चित्रकूट की रगौली जेल से रिहा कर दिया गया है। निकहत छह महीने से जेल में बंद थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
nikhat_bano_.jpg

मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास की पत्नी निखत बानो 160 दिन बाद चित्रकूट जेल से रिहा हो गई। गुरुवार देर रात लगभग 10:30 पर निखत जेल से बाहर आई। जेल के बाहर उसका 1 साल का बेटा और भाभी खड़ी थी। इतने दिनों बाद मां को देखते ही बेटा रोने लगा। निखत ने भी दौड़कर बेटे को सीने से लगा लिया। इसके बाद खूब रोई। फिर कार में बैठकर रवाना हो गई।

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से निखत को जमानत मिली थी। जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था, ''निखत बानो का 1 साल का बच्चा है। उनको मानवीय आधार पर जमानत दी जा रही है।'' इसी साल, 11 फरवरी को निखत बिना परमिशन के चित्रकूट जेल में बंद पति अब्बास अंसारी से मिलने गई थी। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद थी।

ये है पूरा मामला
10 फरवरी को पुलिस और जिला प्रशासन ने चित्रकूट जिला जेल में छापेमारी की थी। प्रशासन को नियमों का उल्लंघन कर अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के मुलाकात करने के बारे में सूचना मिली थी। साथ में उसका ड्राइवर नियाज भी था। निकहत बानो के पास से कई मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामग्री मिली। बाद में निकहत बानो और नियाज दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर गवाहों को धमकाने, पति के लिए जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रलोभन देने और उपहार देने का आरोप है।