
सांकेतिक तस्वीर
बेगूं। विधानसभा क्षेत्र में 31.39 किमी लंबाई में 10 नॉन पेचेबल और 4 मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति उपमुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत विधायक सुरेश धाकड़ की अनुशंसा पर मिली है। नई सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।
इटावा से रूपपुरा आकोडिया तक 2.50 किमी सड़क निर्माण के लिए 136.50 लाख रुपए
इटावा से रघुनाथपुरा तक नवीनीकरण कार्य के लिए 44.46 लाख रुपए
लुन का गणेश जी मंदिर तक 0.400 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 8.64 लाख रुपए
माधोपुर से नन्दवाई के लिए 133.50 लाख रुपए
जोगणिया माता से उमर तक के लिए 53.50 लाख रुपए
भंवरिया खुर्द के लिए 21.60 लाख रुपए
ठुकराई मेनाल रोड वाया जोगणिया माताजी तक 10.80 लाख रुपए
दौलतपुरा रत के लिए 12.96 लाख रुपए
गोपालपुरा रोड से गणेशपुरा तक 66.10 लाख रुपए
रावडदा रोड से मेडकी महादेव नवीनीकरण कार्यं के लिए 30.24 लाख रुपए
विजयपुर एकलिंगपुरा से घोड़ादोड़ तक 176.50 लाख रुपए
टोलो का लुहारिया से हाडो की मोरवन तक 124.20 लाख रुपए
जावदा बस्सी रोड़ किमी 6 से बाण्डाकुण्डी तक 49.68 लाख रुपए
रेनखेड़ा से बबोरी कला तक 131.33 लाख रुपए
Published on:
28 May 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
