16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 करोड़ की लागत से 31 नई सड़कें बनेगी, लोगों को मिलेगी राहत,इन सड़कों के लिए हुई स्वीकृति

विधानसभा क्षेत्र में 31.39 किमी लंबाई में 10 नॉन पेचेबल और 4 मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

सांकेतिक तस्वीर

बेगूं। विधानसभा क्षेत्र में 31.39 किमी लंबाई में 10 नॉन पेचेबल और 4 मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति उपमुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत विधायक सुरेश धाकड़ की अनुशंसा पर मिली है। नई सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी।

इन सड़कों के लिए हुई स्वीकृति

इटावा से रूपपुरा आकोडिया तक 2.50 किमी सड़क निर्माण के लिए 136.50 लाख रुपए

इटावा से रघुनाथपुरा तक नवीनीकरण कार्य के लिए 44.46 लाख रुपए

लुन का गणेश जी मंदिर तक 0.400 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 8.64 लाख रुपए

माधोपुर से नन्दवाई के लिए 133.50 लाख रुपए

जोगणिया माता से उमर तक के लिए 53.50 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में मजबूत होगा सड़कों का नेटवर्क, निर्माण और मरम्मत पर खर्च होंगे 30 करोड़

भंवरिया खुर्द के लिए 21.60 लाख रुपए

ठुकराई मेनाल रोड वाया जोगणिया माताजी तक 10.80 लाख रुपए

दौलतपुरा रत के लिए 12.96 लाख रुपए

गोपालपुरा रोड से गणेशपुरा तक 66.10 लाख रुपए

रावडदा रोड से मेडकी महादेव नवीनीकरण कार्यं के लिए 30.24 लाख रुपए

विजयपुर एकलिंगपुरा से घोड़ादोड़ तक 176.50 लाख रुपए

टोलो का लुहारिया से हाडो की मोरवन तक 124.20 लाख रुपए

जावदा बस्सी रोड़ किमी 6 से बाण्डाकुण्डी तक 49.68 लाख रुपए

रेनखेड़ा से बबोरी कला तक 131.33 लाख रुपए