7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh News: 4 साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, सड़क पर गिराकर गाल पर मारा पंजा; मां ने भागकर बचाई जान

Chittorgarh News: कुत्ते ने बच्चे के गालों पर पंजा मारा और चेहरा नोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
dog

demo image

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के गालों पर पंजा मारा और चेहरा नोच लिया। घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चे की मां अनुराधा ने बताया कि वह शाम के अपने दोनों बच्चों को लेकर घर जा रही थी। इस दौरान अचानक एक कुत्ते ने जितेश (4) हमला कर दिया। कुत्ते ने पहले जितेश को नीचे गिराया फिर गाल को पंजों से नोच दिया। कुत्ते को बच्ची पर झपटता देख सांसें फूल गई। शोर मचाने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे। जितेश को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया।

पहले भी कई बच्चों पर हमला

स्थानीय भाजपा नेता सुनील हेड़ा का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते किसी नहीं किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कुत्ते ने उनकी 7 वर्षीय बेटी पर भी हमला किया था। प्रशासन ने भी इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।

यह भी पढ़ें: 5 वर्ष के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा चबा डाला; नोच-नोच कर शरीर पर किए गहरे घाव